रात 3 बजे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हादसा, न्यूरो वार्ड की सीलिंग मरीज पर गिरी
रीवा।
रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नए भवन में निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार देर रात करीब 3 बजे तीसरी मंज़िल के न्यूरो वार्ड की फॉल्स सीलिंग अचानक गिर गई। हादसे के समय वार्ड में मरीज मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, सीलिंग का मलबा एक महिला मरीज, जिसकी न्यूरो सर्जरी हुई थी, के सिर पर गिरा। वहीं उसके अटेंडर के पैर में चोट आई। यह घटना उस समय हुई जब वार्ड में अन्य मरीज भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि इस भवन का अब तक लोकार्पण नहीं हुआ है और न ही ठेकेदार ने इसे अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर किया है। इसके बावजूद कुछ विभाग यहां संचालित हो रहे हैं। पिछले वर्ष भी इस भवन के ग्राउंड फ्लोर की फॉल्स सीलिंग गिर चुकी है। बारिश के दौरान यहां पानी का रिसाव होना भी आम बात है।
देखिए कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने क्या लिखा।

ऐसे में सवाल उठता है कि निर्माण एजेंसी इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकती है और क्या शासकीय इंजीनियरों ने कार्य की गुणवत्ता की जांच की थी? डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला यहां की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार बैठकें लेते रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं से मरीजों का अस्पताल से भरोसा कम होता है। अब देखना यह है कि इस मामले में कौन-सी जांच समिति गठित होती है और क्या कार्रवाई की जाती है।
चिंताजनक तथ्य
- 11 माह पहले भी इस भवन की फॉल्स सीलिंग गिर चुकी है। मरीज और उनके अटेंडर सबसे पहले अस्पताल के इसी हिस्से में पर्ची कटवाते हैं और दवा लेने भी यहीं आते हैं।
- फॉल्स सीलिंग जिस जगह गिरी, उसके ठीक सामने हृदय रोग विशेषज्ञ और किडनी रोग विशेषज्ञ के कमरे हैं। अस्पताल में सबसे अधिक भीड़ इन्हीं डॉक्टरों के चेंबर के बाहर रहती है।
- यदि यह हादसा मरीजों की मौजूदगी में होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।


