कांग्रेस नेता रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात, अटकलें तेज

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है जब रीवा के वर्तमान कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा को सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करते हुए देखा गया।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी है। जहां एक ओर कांग्रेस खेमे में हलचल है, वहीं दूसरी ओर इसे अजय मिश्रा बाबा की राजनीतिक भविष्य की दिशा से जोड़कर देखा जा रहा है।
हालांकि अभी तक इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से यह बैठक सार्वजनिक रूप से सामने आई है, उससे कई कयास लगाए जा रहे हैं कि रीवा की राजनीति में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।


