मनगवां की बेटी पूजा तिवारी बनीं डीएसपी, पूरे क्षेत्र को किया गौरवान्वित
मनगवां तहसील के धवैया सथिनी गांव की बेटी पूजा तिवारी ने मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2024 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आज शाम जारी हुए परीक्षा परिणामों में उनका चयन डीएसपी (DSP) पद के लिए हुआ है, जिससे पूरे गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
साधारण परिवार से निकलकर असाधारण सफलता
पूजा तिवारी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता, श्री रवीन्द्र तिवारी, ने बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। आर्थिक तंगी के बावजूद, उन्होंने बैंक और अन्य लोगों से कर्ज लेकर भी पूजा की शिक्षा में कोई रुकावट नहीं आने दी। पूजा अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनके बड़े भाई एक कंपनी में काम करते हैं, जबकि छोटे भाई-बहन भी इंदौर में रहकर अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें पूजा स्वयं मार्गदर्शन दे रही हैं।
पूजा की यह सफलता कड़ी मेहनत, लगन और परिवार के त्याग का परिणाम है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा दी है।
पूरे गांव में जश्न का माहौल
पूजा की सफलता की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव धवैया सथिनी में जश्न का माहौल है। लगातार बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है। पूजा के बाबा वाल्मीकि तिवारी और चाचा पं. नागेंद्र तिवारी सहित पूरे गांव और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
इस अवसर पर, पूर्व उद्यानिकी अधिकारी शिवानंद शर्मा, सरपंच राजेश गौतम, पूर्व प्राचार्य रामनरेश मिश्र, अधिवक्ता संघ मंगवां अध्यक्ष बालेंद्र तिवारी, एडवोकेट हर्ष नारायण गौतम, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र गौतम, नीलांबर प्रसाद मिश्र और जय राम गौतम सहित कई गणमान्य नागरिकों ने पूजा को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


