भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट विश्वकप की ट्रॉफी भारत के नाम एमपी की बेटी क्रांति गौड़ को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर विश्व चैम्पियन का खिताब जीत लिया।
इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजेता टीम को बधाई देते हुए मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को राज्य का गौरव बताया। उन्होंने घोषणा की कि विश्वविजेता टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

क्रांति गौड़ मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की रहने वाली हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज़ 16 रन देकर विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। अंगूठे में चोट लगने के बावजूद उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने लगातार तीन मैच हारने के बाद भी वापसी करते हुए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर महिला क्रिकेट का विश्वकप अपने नाम किया।


