रीवा, गोविंदगढ़।
रीवा पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए चोरी की वारदात को केवल 8 घंटे के भीतर सुलझा लिया। थाना गोविंदगढ़ पुलिस ने वार्ड क्रमांक 03 में घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को चोरी के माल (मसरुका) सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
घटना का विवरण
फरियादिया पूजा जैसवाल पति नागेंद्र जैसवाल निवासी वार्ड क्रमांक 03 गोविंदगढ़ ने थाना गोविंदगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे वह बाजार कपड़े लेने गई थीं। लगभग 2 बजे जब वह वापस लौटीं तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और आलमारी खुली पड़ी थी। जाँच करने पर पता चला कि घर से तीन जोड़ी चांदी की पायल, पाँच नग लॉकेट, एक सोने का मंगलसूत्र और कुछ नगदी रकम गायब है।
पुलिस की कार्रवाई
रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर ने पुलिस टीम के साथ त्वरित विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही मोहम्मद सफ्दर पिता मोहम्मद अब्बास उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 गोविंदगढ़ को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी गया मसरुका — तीन जोड़ी चांदी की पायल, पाँच लॉकेट, एक सोने का मंगलसूत्र और नगदी रकम कुल कीमत लगभग ₹1,50,000 — बरामद की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर 25 अक्टूबर 2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल रीवा भेजा गया।
अपराध क्रमांक: 319/2025
धारा: 305(ए), 331(3) बीएनएस
आरोपी मोहम्मद सफ्दर पूर्व में मुंबई में चोरी के मामले में चार माह जेल में रह चुका था और एक माह पहले ही जमानत पर गोविंदगढ़ लौटा था।
सराहनीय भूमिका
इस प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर, सउनि सुनील पाण्डेय, सउनि इन्द्रभान सिंह, प्रआर वृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रआर शंकर सिंह बघेल, प्रआर शिवकुमार दुबे, आर अर्पित सिंह, आर मनोज यादव, आर उमेश मिश्रा, आर अमित पाण्डेय, आर मुस्कान काछी, सैनिक विनीत शुक्ला एवं सैनिक सुधाकर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
इस कार्रवाई को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
रीवा पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई जनसेवा और कानून व्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


