मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिवार में खुशी की एक और घड़ी आई है। उनके छोटे सुपुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव ने खरगौन‑सेल्दा निवासी डॉ. इशिता यादव के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर एक सादे और निजी समारोह में सगाई की ।

वर-वधू
डॉ. अभिमन्यु यादव सर्जरी में मास्टर्स, एमबीबीएस डॉक्टर एवं समाजसेवी
डॉ. इशिता यादव एमबीबीएस डॉक्टर, श्री दिनेश यादव (पटेल) की सुपुत्री, खरगौन की निवासी

परिवार में दूसरी ख़ुशी
मुख्यमंत्री बनने के बाद यह मोहन यादव परिवार की यह दूसरी बड़ी खुशी है। इससे पहले उन्होंने बड़े बेटे की शादी भी एक सादे समारोह में ही सम्पन्न की थी।
मुख्यमंत्री निवास में सीमित अतिथि, पारिवारिक सदस्य, करीबी रिश्तेदारों की उपस्थिति में सादगीपूर्ण आयोजन किया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री विश्वास सारंग, राव उदय प्रताप सिंह, दिल्ली विधायक सतीश उपाध्याय, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।


