भोपाल/त्योंथर
त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ‘राज’ ने बुधवार को मंत्रालय, भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान आगामी 19 सितंबर को अपने त्योंथर दौरे की पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुछ दिनों पूर्व देवतालाब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच से त्योंथर आने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर उत्साहित है।


