रीवा।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की रीवा जिला इकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पत्रकारों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य बीमा योजना को निशुल्क करने और आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई है।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और प्रभारी कलेक्टर को यह ज्ञापन सौंपा। संघ ने मांग की है कि वर्तमान में पत्रकारों के लिए निर्धारित बीमा प्रीमियम को शून्य किया जाए, क्योंकि यह राशि हाल ही में काफी बढ़ा दी गई है और उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लागू कर दिया गया है। यह आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि आवेदन की अंतिम तिथि वर्तमान में 22 सितंबर निर्धारित है, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर किया जाए, जिससे अधिक संख्या में पत्रकार इस योजना का लाभ ले सकें।
संघ ने स्पष्ट किया कि यदि तीन दिनों के भीतर इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन योजना को अस्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ पत्रकार जावेद अंसारी, अखिलेश त्रिपाठी, विश्वनाथ सिंह, श्रीप्रकाश तोमर, शिवेंद्र तिवारी, कुलदीप गुप्ता, अनिल मिश्रा, प्रभात सिंह सहित कई सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे।


