रीवा,
आगामी 17 सितंबर को आयोजित होने जा रहे कांग्रेस महासम्मेलन (श्रीयुत शताब्दी समारोह) को सफल बनाने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी रीवा ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी क्रम में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महापौर अजय मिश्रा “बाबा” ने की।
बैठक में महापौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महासम्मेलन को व्यापक जनसमर्थन दिलाने के लिए शहरभर में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभाएं सिर्फ आमंत्रण का माध्यम नहीं होंगी, बल्कि मौजूदा सरकार की विफलताओं और निष्क्रियता को उजागर करने का एक सशक्त मंच भी बनेंगी।
“कांग्रेस कार्यकर्ता नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनता की आवाज़ बुलंद करेंगे और भाजपा सरकार को उसके कर्तव्यों की याद दिलाएंगे,” — अजय मिश्रा “बाबा”, महापौर
महापौर ने यह भी कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में जनता सरकार से जवाब चाहती है, और कांग्रेस इन सभाओं के माध्यम से जनसमस्याओं को केंद्र में लाकर जनहित की राजनीति को फिर से स्थापित करेगी।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल “झब्बू”, संगठन मंत्री सज्जन पटेल सहित कांग्रेस के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
अगर आप इसे प्रिंट मीडिया, वेब पोर्टल, या सोशल मीडिया के लिए अलग-अलग रूपों में चाहते हैं (जैसे छोटा संस्करण, हेडलाइन विकल्प, कैप्शन आदि), तो मैं उसमें भी मदद कर सकता हूँ।


