सीधी जिले की कमर्जी थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना
सीधी, मध्यप्रदेश।
एक बार फिर रिश्तों की गरिमा को धूल चटाते हुए कमर्जी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। संतोष साहू ने अपनी पत्नी पार्वती साहू की हत्या कर दी। बताया जाता है कि संतोष को अक्सर अपनी पत्नी पर शक रहता था, जो आए दिन झगड़ों और मारपीट का कारण बनता था।

पार्वती के मायके वालों ने बताया कि संतोष ने पार्वती को मायके से बुलाया, लेकिन यह बुलावा उसकी मौत का संदेश बन गया। मायके से घर लौटते ही संतोष ने बेरहमी से मारपीट की, जिससे पार्वती की मौत हो गई। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार पार्वती कई बार पति के अत्याचार की शिकायत कर चुकी थी, लेकिन हर बार सुधरने के नाम पर ससुराल लौट जाती रही। इस बार उसकी वापसी अंतिम साबित हुई।
घटना की सूचना पर पुलिस ने संतोष साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की आवाज उठा रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है – कब तक शक की आग में बेटियाँ जलती रहेंगी? कब तक वह हाथ माफ किया जाएगा जो जीवन देने की बजाय छीन लेता है?


