जनप्रतिनिधियों और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने पर दिया विशेष जोर
रीवा।
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “स्वच्छता से सेवा पखवाड़े” के आयोजन को लेकर प्रदेशभर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान को पूरी गंभीरता से लेते हुए हर जिले में गतिविधियों का समयबद्ध कैलेंडर तैयार किया जाए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि इस अवधि में ग्रामीण विकास विभाग और शहरी विकास विभाग द्वारा “स्वच्छोत्सव” मनाया जाएगा, जिसमें अस्वच्छ स्थलों की विशेष सफाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 25 सितंबर को प्रत्येक जिले में एक घंटे का सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया जाए। इस अभियान के तहत महत्वपूर्ण जल स्रोतों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी।
मुख्य सचिव ने सभी जिलों में निम्नलिखित आयोजन कराने के भी निर्देश दिए:
- रक्तदान शिविर
- निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
- वृक्षारोपण कार्यक्रम
- पर्यावरण संरक्षण संबंधी जनजागरूकता गतिविधियाँ
इस वर्चुअल बैठक में कमिश्नर कार्यालय के एनआईसी सेंटर से कमिश्नर बी.एस. जामोद, संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी और कलेक्ट्रेट एनआईसी सेंटर से प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


