“डॉक्टर और चिकित्साकर्मी अस्पतालों की आत्मा हैं” – उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल
रीवा।
संजय गांधी अस्पताल में रोगियों को गर्मी से राहत और बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से शनिवार को डक्ट कूलिंग सिस्टम और 17 नई व्हील चेयरों का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “डॉक्टर और चिकित्साकर्मी किसी भी अस्पताल की आत्मा होते हैं, और बेहतर माहौल देना प्रशासन का दायित्व है।”
कूलिंग सिस्टम से मिलेगी राहत
20 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली आईनॉक्स कंपनी द्वारा डक्ट कूलिंग सिस्टम तैयार किया गया है, जिससे अस्पताल के दो वार्डों में रोगियों और उनके परिजनों को शीतल वातावरण मिलेगा। इससे गर्मी में इलाज के दौरान होने वाली असुविधा में काफी हद तक राहत मिलेगी।
रीवा बनेगा मेडिकल हब
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “रीवा अब तेजी से मेडिकल हब की दिशा में अग्रसर है। पहले मरीजों को नागपुर जैसे बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, अब यहां सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।” उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में दो सौ बेड का कैंसर अस्पताल तैयार होगा, जिसमें 40 करोड़ रुपए की लागत से लीनेक मशीन लगाई जा रही है। इससे कैंसर के मरीजों को रीवा में ही आधुनिक इलाज मिल सकेगा।
321 करोड़ की स्वीकृति से होगा बदलाव
राजेन्द्र शुक्ल ने जानकारी दी कि संजय गांधी अस्पताल में कुल 321 करोड़ की लागत से सुधार और उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं। सर्जरी विभाग को और सशक्त बनाने के लिए एनसीएल सिंगरौली ने 6 करोड़ की सहायता से आधुनिक मशीनें दी हैं, जिससे जटिल ऑपरेशन भी रीवा में संभव होंगे।
समारोह में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर आईनॉक्स कंपनी के प्रतिनिधि अतुल कुमार ने मेहमानों का स्वागत किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय, पूर्व जनपद अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, डॉ. विवेक दुबे, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


