रीवा।
12 सितंबर – देवास मंडल की भाजपा कार्यशाला में वरिष्ठ नेता नारायण मिश्रा ने सेवा पखवाड़ा को लेकर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा और गरीब कल्याण के संकल्प को साकार करने का माध्यम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इसमें अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने और इसे नए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का अवसर बनाने का आह्वान किया।
सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसकी शुरुआत पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर अस्पतालों में चिकित्सा शिविर से होगी। समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर स्वच्छता व पुष्पांजलि कार्यक्रमों के साथ होगा।
इस कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष शौखीलाल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


