भोपाल, 13 सितम्बर।
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई है। सीधी जिले के ग्राम अमिलई निवासी 76 वर्षीय रामाधार तिवारी को स्वास्थ्य गंभीर होने पर तत्काल एयर एंबुलेंस द्वारा भोपाल लाया गया, जहां उनका उन्नत उपचार जारी है।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि “प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आपातकाल में मरीजों के लिए जीवनरक्षक भूमिका निभा रही है, विशेषकर दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह एक बड़ा सहारा बन चुकी है।”
श्री तिवारी की हालत बिगड़ने पर पहले उन्हें रीवा लाया गया, जहां से भोपाल एयर एंबुलेंस के माध्यम से रैफर किया गया।

समय पर उड़ान और प्रशासन की तत्परता से उन्हें तुरंत उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी। फिलहाल भोपाल में उनका इलाज सुचारु रूप से चल रहा है।
यह सेवा उन नागरिकों के लिए वरदान बन रही है जो प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में रहते हुए भी समय पर बड़े चिकित्सा संस्थानों तक पहुंच पाने में सक्षम नहीं होते थे। एयर एंबुलेंस सुविधा ने न केवल दूरी घटाई है, बल्कि जीवन बचाने की संभावनाएं भी बढ़ाई हैं।
प्रदेश सरकार की इस पहल की नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यापक सराहना की जा रही है।


