धार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी, जिससे मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। यह पार्क सिर्फ टेक्सटाइल सेक्टर के लिए ही नहीं, बल्कि फूड प्रोसेसिंग और सोलर जैसे अन्य उद्योगों के लिए भी निवेश का केंद्र बनेगा।
इंदौर और उज्जैन संभाग में 500 एकड़ जमीन पर 6 बड़ी कंपनियां अपने प्लांट स्थापित करेंगी। अनुमान है कि इन निवेशों से 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य सरकार के अनुसार, कंपनियों की मुख्यमंत्री से वन-टू-वन बैठक भी हो चुकी है, और निवेश की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
मैकेन इंडिया का बड़ा निवेश
फूड इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी मैकेन इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने देवास के पास 4,000 करोड़ रुपए का निवेश कर सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा आलू उत्पाद प्लांट लगाने की योजना बनाई है। यहां फ्रेंच फ्राइज और आलू फ्लेक्स का उत्पादन होगा, जिससे करीब 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
अन्य कंपनियों की योजना
बाकी कंपनियां भी फूड, टेक्सटाइल, एग्री केमिकल, फूड केमिकल और सोलर जैसे सेक्टर में निवेश करेंगी। कुल मिलाकर ये कंपनियां 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगी और इसके लिए 500 एकड़ जमीन की मांग की गई है। ये इकाइयां आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर और इंदौर के आसपास स्थापित होंगी।
पीथमपुर में बनेगी देश की पहली साइट्रिक एसिड फैक्ट्री
एक और बड़ी पहल के तहत, इंदौर स्थित स्टार्टअप आशा-एसएनआर फूड ने पीथमपुर में साइट्रिक एसिड का उत्पादन शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। करीब 400 करोड़ रुपए के निवेश से बनने वाली यह यूनिट खाद्य और दवा उद्योग में आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। अभी भारत इस एसिड के लिए चीन और अमेरिका पर निर्भर है।


