91 लाख रुपये से अधिक का गांजा और ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
रीवा।
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में रीवा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्री गौरव राजपूत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर ₹91 लाख से अधिक का अवैध सामान जब्त किया गया।
गोपनीय सूचना के आधार पर रीवा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के निर्देशन में अजगरहा बायपास पर घेराबंदी की गई।
इस दौरान दो ट्रकों से 448 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹31.36 लाख है। साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल दोनों ट्रक भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब ₹60 लाख बताई जा रही है।

इस तरह कुल मिलाकर ₹91.36 लाख का अवैध सामान पुलिस ने कब्जे में लिया है। मामले में थाना विश्वविद्यालय में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
IG गौरव राजपूत की अगुवाई में चल रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य रीवा ज़ोन को नशा मुक्त बनाना है। लगातार हो रही इस तरह की कार्यवाहियाँ यह साफ संकेत देती हैं कि पुलिस प्रशासन नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस ऑपरेशन में जिन अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका:
निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा, निरीक्षक विजय सिंह, उप निरीक्षक अरविंद राठौर, उप निरीक्षक शैल यादव, उप निरीक्षक (IG ऑफिस) सोनल झा, प्रधान आरक्षक अनिल दुबे, आरक्षक मयंक तिवारी, आरक्षक शुभम बरोरे, आरक्षक संजय नापित, आरक्षक धीरज कोरी इन सभी पुलिसकर्मियों के समर्पण और टीमवर्क की वजह से यह ऑपरेशन सफल हो सका।
रीवा ज़ोन के IG गौरव राजपूत ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए अभियान और भी तेज़ किया जाएगा और किसी भी कीमत पर नशे के नेटवर्क को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।


