मप्र पन्ना।
सलेहा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित द्विवेदी (29), निवासी ग्राम बछरवारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने साइबर सेल व मुखबिरों की मदद से 13 सितम्बर को आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली।
यह मामला 27 अगस्त का है, जब फरियादी अनुज वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता सुखलाल वर्मा पर गांव के ही अंकित द्विवेदी ने पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल को जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया, जहां 11 सितम्बर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कार्रवाई में सलेहा थाना प्रभारी उप निरीक्षक बलबीर सिंह, बृजपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया सहित पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।


