17 सितंबर को होगा श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण, कांग्रेस का महासम्मेलन भी, देश और प्रदेश के दिग्गज नेता होंगे रीवा में शामिल।
रीवा, 15 सितंबर।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय उर्रहट में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम 17 सितंबर को आयोजित होगा। इस अवसर पर देश-प्रदेश के कई बड़े नेता रीवा पहुंचेंगे।
इंजी. शर्मा ने कहा कि तिवारी जी का जीवन संघर्ष का पर्याय था और उनके सम्मान में होने वाला यह कार्यक्रम जनभावनाओं से जुड़ा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, विधायक अभय मिश्रा, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, पूर्व सांसद राजमणि पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
प्रतिमा अनावरण दोपहर 12 बजे, फिर महासम्मेलन
कांग्रेस अध्यक्ष इंजी. राजेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे SAF चौराहे पर श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण होगा। इसके बाद पद्मधर पार्क में कांग्रेस का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
महासम्मेलन में खाद संकट, भारी बिजली बिल, आवारा पशु, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, महंगाई और कमजोर कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
राहुल गांधी के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और मतदाता सूची की शुद्धता व वोट चोरी रोकने जैसे विषयों पर भी निर्णय लिए जाएंगे।
महापौर व विधायक ने की आम जनता से अपील
जन नेता के शताब्दी पर्व में शामिल होने का दिया न्योता
सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि श्रीनिवास तिवारी सिर्फ राजनेता नहीं, बल्कि जननेता थे। उनकी प्रतिमा का प्रमुख चौराहे पर स्थापित होना गर्व की बात है। उन्होंने रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा के प्रयासों की सराहना की।
महापौर अजय मिश्रा बाबा ने बताया कि उनके कार्यकाल की प्राथमिकता श्रीनिवास तिवारी, महाराजा मार्तण्ड सिंह और यमुना प्रसाद शास्त्री की प्रतिमाएं लगाना रही है, जिनमें से एक कार्य पूर्ण होने जा रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ‘झब्बू’ ने 17 सितंबर को पद्मधर पार्क में होने वाले कार्यक्रम में सभी नागरिकों से भाग लेने की अपील की है।


