उत्तरप्रदेश से ओवरलोड परिवहन, मझगवां थाना में खड़ा कराया गया वाहन
रीवा।
खनिज विभाग ने एक बार फिर अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ओवरलोड हाइवा वाहन को उत्तरप्रदेश सीमा से पकड़ा, जो बिना वैध दस्तावेजों के रेत का परिवहन कर रहा था।
वाहन में न तो नंबर प्लेट थी और न ही कोई कागजात दिखाए जा सके। खनिज विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को जप्त कर मझगवां थाना परिसर में खड़ा कराया है।
कार्रवाई के संकेत
खनिज विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध रेत परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और बिना अनुमति या दस्तावेज के खनिज परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और निगरानी की सराहना हो रही है, वहीं खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है।


