ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख कर बोले – पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
धार (मध्यप्रदेश)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धार जिले में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए देश की सुरक्षा और विदेश नीति पर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा —
“यह नया भारत है। अब हम किसी की परमाणु धमकी से डरते नहीं, ज़रूरत पड़ी तो घर में घुसकर मारते हैं।”
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र करते हुए कहा कि “भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है, और उसे घुटनों पर आने को मजबूर कर दिया है।”
डरने का ज़माना गया, अब निर्णायक भारत का दौर है”
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर सीधा हमला करते हुए कहा कि, पिछली सरकारों के समय भारत को कमजोर समझा जाता था, लेकिन आज दुश्मन देश भी भारत की ताकत पहचानते हैं। भारत अब वार्ता के नाम पर समय नहीं गंवाता, कार्रवाई करता है और कर चुका है।
“सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की सैन्य क्षमता, तकनीकी सशक्तिकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि “देश अब निर्णायक नेतृत्व में है, और हमारी सेना किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।”


