रीवा।
थाना गोविंदगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप बेचते हुए एक महिला आरोपिया और दो आपराधिक प्रवृत्ति के बालकों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा महिला आरती सिंह के निर्देश पर, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई का विवरण
दिनांक 16 सितम्बर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दुगनिया मोड़ के पास दो नाबालिग प्रतिबंधित कफ सीरप की बिक्री करने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित रेड डालते हुए पुलिस ने दोनों नाबालिगों को नशीली कफ सीरप के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि इस अवैध धंधे में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने तत्काल उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
जब्त माल
48 शीशी ऑनरेक्स कफ सीरप

कुल कीमत: 9,360 रुपये
गिरफ्तार आरोपी
- माया देवी साकेत पति संजय साकेत, उम्र 38 वर्ष, निवासी कनौजी थाना बिजुरी जिला रीवा
- दो आपराधिक प्रवृत्ति के बालक
पुलिस टीम की भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर, उप निरीक्षक निशा खूट, प्रधान आरक्षक इन्द्रमणि सिंह, आरक्षक राजाराम वर्मा, आरक्षक शिवकुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


