रीवा।
सगरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किशोर की निर्मम हत्या कर शव को कुएं में पत्थर से बांधकर फेंक दिया गया। मृतक की पहचान अर्पित विश्वकर्मा (उम्र लगभग 15 वर्ष) के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
लापता था, फिर कुएं में मिली लाश
परिवारवालों के अनुसार, अर्पित दो दिन से लापता था। जब काफी तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिला, तो गांव के ही एक पुराने कुएं की जांच की गई।
वहां से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जब कुएं की सफाई करवाई गई तो शव मिला, जो पत्थर से बंधा हुआ था।

अर्पित का शव बरामद कर सगरा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या किसी ठोस वस्तु से प्रहार कर की गई।
आपसी विवाद से उपजा खून-खराबा
पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है – अर्पित की हत्या पड़ोसी युवक ने आपसी विवाद के चलते की। कुछ समय से दोनों परिवारों के बीच मामूली कहासुनी चल रही थी, जो जानलेवा टकराव में बदल गई। आरोपी ने गुस्से में आकर अर्पित की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए कुएं में फेंक दिया।
पुलिस का एक्शन
सगरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
गांव में मातम, आक्रोश भी
इस घटना से गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। अर्पित के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग की है।


