रीवा,
शासकीय टी.आर.एस. महाविद्यालय, रीवा में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत युवक रेडक्रॉस इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने स्वच्छता को जीवनशैली बनाने का संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” नारों के साथ रैली निकाली और महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। सभी ने स्वच्छ समाज निर्माण की शपथ ली।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गुंजन सिंह ने किया। संयोजक प्रो. अखिलेश शुक्ल सहित डॉ. विनोद विश्वकर्मा, डॉ. शिल्पी जैन, डॉ. अर्पिता मिश्रा एवं डॉ. प्रियंका पाण्डेय की सक्रिय भूमिका रही।


