नेशन बिल्डर अवॉर्ड समारोह में युवाओं को दिया सकारात्मक ऊर्जा का संदेश
इंदौर, 14 सितम्बर।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि भारत तेजी से आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है और युवाओं के लिए हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने युवाओं से मेहनत करने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
श्री शुक्ल इंदौर में आयोजित 12वें नेशन बिल्डर अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार मिलना इसकी प्रगति का प्रमाण है। इंदौर की स्वच्छता पूरे देश के लिए आदर्श बन चुकी है।
इस अवसर पर शिक्षा और प्रशासनिक सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, अभिनेत्री व पूर्व सांसद श्रीमती जया प्रदा, आयोजक श्री वीरेंद्र मिश्रा सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।


