रीवा।
धर्म परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय गरबा महोत्सव इस वर्ष भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस बार महोत्सव की खास मेहमान मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 की विजेता मुस्कान जिज्ञासी होंगी, जो 28 सितंबर को गरबा मंच पर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इस दौरान वह मातारानी की आराधना में गरबा भी करेंगी।
नगर अध्यक्ष अनिल मिश्रा और सांस्कृतिक सचिव राजमणि तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में शहर के विभिन्न गरबा ग्रुप्स हिस्सा लेंगे, जिनकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
आयोजकों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे गरबा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर नवरात्रि की सांस्कृतिक परंपरा को सजीव बनाएँ और देशभर से पधार रहे अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करें।


