प्रोफेसर डॉ. शाह का निधन — शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति, विनम्र श्रद्धांजलि
रीवा।
विंध्य क्षेत्र के वरिष्ठ और प्रख्यात शिक्षाविद्, राजनीति विज्ञान के विद्वान प्रोफेसर डॉ. शाह का बीती रात 2:30 बजे मिनर्वा अस्पताल, रीवा में दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रो. शाह ने चार दशकों से अधिक समय तक शिक्षा, समाज और सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया।
प्रो. शाह ने वर्ष 1971 में टी.आर.एस. कॉलेज, रीवा से अपने शिक्षण जीवन की शुरुआत की थी। अपने समर्पित सेवा काल में वे विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्य पदों पर रहे और राजनीति विज्ञान में उच्च शैक्षणिक मानक स्थापित किए। वे विद्यार्थियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे और सहकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत थे।
प्रो. पी.के. सरकार ने कहा, “प्रो. शाह न केवल एक श्रेष्ठ शिक्षक थे, बल्कि उनका सरल, सहज और सौम्य व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणा था। वे मेरे छोटे भाई समान थे और उनका जाना व्यक्तिगत क्षति है।”
प्रो. शाह का सामाजिक एवं प्रशासनिक योगदान भी उल्लेखनीय रहा। उन्होंने महिला शिक्षा, विद्यार्थियों के उत्थान तथा शैक्षणिक सुधारों के लिए निरंतर प्रयास किए। उनकी कमी शिक्षा जगत और समाज दोनों के लिए गहरे नुकसान की तरह है।
पूरे रीवा और विंध्य क्षेत्र के लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।


