रीवा ब्रेकिंग
मनगवां थाना क्षेत्र के बेलवा पैकान हाईवे पर आरटीओ उड़नदस्ता चेक प्वाइंट के पास आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई, और फिर पीछे से आ रही एक सर्विस बस भी उनसे जा भिड़ी। इस टक्कर के बाद रीवा-मनगवां हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे पूरा मार्ग जाम हो गया।
नागपुर से बनारस जा रही थी सर्विस बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरटीओ टीम द्वारा एक ट्रक को रुकवाने के लिए अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। उसी समय एक सर्विस बस, जो नागपुर से बनारस की ओर जा रही थी, इन दोनों ट्रकों से टकरा गई।
गनीमत रही कि टक्कर इतनी गंभीर नहीं थी, जिससे कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम
टक्कर के बाद हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। सूचना मिलते ही मनगवां पुलिस और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य शुरू किया गया।
स्थानीयों की मांग, चेक प्वाइंट पर बेहतर व्यवस्था हो
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरटीओ चेकिंग के दौरान अचानक ब्रेक लगाने या सड़क पर रुकवाने की प्रक्रिया दुर्घटनाओं को न्योता देती है। लोगों ने सुरक्षित और व्यवस्थित जांच व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।


