रीवा ।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर के संयुक्त तत्वाधान मे छिंदवाड़ा जिले मे जहरीली कफ सिरप दिये जाने के फलस्वरूप मासूम बच्चो के दुखद मौत के विरोध मे जिला अस्पताल बिछिया बच्चा वार्ड के सामने इंजी. राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता मे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन मे उपस्थित कांग्रेस जनो को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले मे मासूम बच्चो की मृत्यु से पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गयी है।
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी कम्पनी को बंद कराने या व्यक्ति विशेष को दण्डित कराने की मांग तक ही सीमित नही है वरन् वह व्यवस्था मे परिवर्तन चाहती हैं। जब तक व्यवस्था मे परिवर्तन नही होगा तब तक ऐसी घटनाऐं घटित होती ही रहेंगी। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का बयान जुमले बाजी से भरा हुआ हैं यदि समय रहते विशेषज्ञों से इसकी सघन जांच कराई गयी होती तो ऐसी घटना घटित ही न होती।
इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रश्री शर्मा ने मांग की कि अमानक स्तर की दवाईयों का जो खेप हमारे प्रदेश मे लाकर नवनिहालों और आमजन को दवाई मे जहर मिलाकर दिया जा रहा है उसे तत्काल बंद कराया जायें तथा विशेषज्ञो एवं संबंधित अधिकारियों से जांच कराकर ही दवाईयो का वितरण किया जायें। उन्होने मांग की पूरे प्रदेश मे दवाइयों की दुकानों की सघन जांच करायी जाये ताकि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा अमानक दवाओं की बिक्री करने वालो के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायें।
धरना प्रदर्शन के उपरांत शहर अध्यक्ष अशोक पटेल झब्बू ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया और कहा कि लड़ाई की अभी इतिश्री नही हुई है जब तक व्यवस्था मे परिवर्तन नही होगा तब तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करती रहेगी। धरना प्रदर्शन मृतको के प्रति संवेदना प्रकट करने के फलस्वरूप अत्यंत शालीन तरीके से सम्पन्न हुआ। धरना प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से इंजी. राजेन्द्र शर्मा, अशोक पटेल झब्बू, डॉ. अरूणा तिवारी, मोहम्मद रफीक अंसारी, गोविन्ददास तिवारी, शहर संगठन मंत्री सज्जन पटेल, लखनलाल खण्डेलवाल, सत्यनारायण तिवारी, विपिन पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह रिमारी, बृजवासी प्रसाद मिश्रा, नर्मदेश्वर पाठक, अब्दुल शहीद मिस्त्री, मुस्तहाक खान, हर्षलाल शुक्ला, प्रदीप अवस्थी उपस्थित थे।


