सर्वे के बाद तैयार की गई रिपोर्ट शासन स्तर से स्वीकृति लेने भेजा जाएगा प्रस्ताव
रीवा।
शहर में स्मार्ट मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाए जाने का रास्ता साफ हो चुका है। नगर निगम स्थानीय स्तर पर सारी औपचारिकिताओं की पूर्ति कराने के बाद इसका सर्वे भी एक्सपर्ट से कराया हैं।
सर्वे टीम ने व्यस्ततम इलाकों का निरीक्षण करने के बाद पाया कि शिल्पीप्लाजा स्मार्ट मल्टीलेवल पाकिंग के लिए उपयुक्त स्थान है। जिसमें शहर को व्यवस्थित रूप देने के लिए यह पार्किंग उपयोग प्रोजक्ट शामिल होगा। बताया गया है कि अब कुछ ही दिनों के भीतर यह प्रपोजल स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलते ही इसके निर्माण का टेंडर किया जाएगा।
शहर की सड़कें भीषण जाम का पर्याय बनती जा रही हैं। चाहे सुबह हो या शाम हर मुख्य मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आते हैं। सुंदर सड़कों, लाइटिंग और ग्रीनरी के बाद भी अगर कुछ अधूरा है तो वह है स्मार्ट पार्किंग निर्माण।
महानगरों की तर्ज पर रीवा में भी मल्टीलेवल पार्किंग की अत्यंत आवश्यकता है। शहर में वर्तमान में चार स्थानों पर अस्थायी पार्किंग जरूर घोषित की गई है लेकिन वे व्यावसायिक गतिविधियों की भेंट चढ़ चुकी हैं।
रतहरा से चोरहटा तक बनी मॉडल सड़क, सिरमौर चौराहे से विश्वविद्यालय मार्ग में डिवाइडर, लाइटिंग तो है, लेकिन वाहन पार्क करने की समुचित व्यवस्था नहीं है। नतीजतन लोग सड़कों पर ही वाहन खड़े कर खरीदारी करने लगते हैं जिससे जाम एक सामान्य दृश्य बन गया है।
मल्टीलेवल पार्किंग का प्रस्ताव तैयार
नगर निगम ने अब इस दिशा में पहल की है और शहर में अत्याधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग के लिए प्रस्ताव तैयार किया है जिसे शासन को भेजा जाएगा। इस परियोजना को पीपीपी मॉडल पर निजी भागीदारी के साथ विकसित किया जाएगा।
प्रस्ताव के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं
- स्थान शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक के पीछे साईं मंदिर के सामने
- क्षमता 165 चार पहिया और 400 दोपहिया वाहन
- विकास मॉडल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप संरचना
- बेसमेंट 1 और 2 में पार्किंग
- ग्राउंड फ्लोर का आधा भाग पार्किंग
- ऊपर तीन फ्लोर पर 60 से 70 दुकानें
- लिफ्ट, सीसीटीवी और अत्याधुनिक सुविधा
- अनुमानित लागत 25 करोड़
नगर निगम आयुक्त डां संजय सौरव सोनवड़े जी ने बताया कि साई मंदिर के पीछे के पार्किंग में मल्टीलेबल स्मार्ट पार्किंग बनाए जाने का सर्वे किया जा चुका है। मल्टीलेबल पार्किंग के लिए यह उपयुक्त जगह है। इस पार्किंग के निर्माण के बाद सड़कों में पार्किंग होने के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। मल्टीलेबल पार्किंग बनाए जाने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है।


