नई दिल्ली में कांग्रेस का नया मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ उद्घाटित, वरिष्ठ नेताओं ने किया दौरा

नई दिल्ली, 91 कोटला मार्ग कांग्रेस पार्टी के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब कांग्रेस सांसद दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर बने नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर All India Congress Committee (AICC) के महामंत्री एवं कांग्रेस नेता बी.के. हरिप्रसाद ने के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र मिश्रा ने नए भवन का भ्रमण किया और तैयारियों का जायज़ा लिया।

भवन का भ्रमण करने के बाद राजेंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा
यह मेरे जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है। कांग्रेस का नया मुख्यालय बेहद आकर्षक एवं सादगी से भरा हुआ है। मुझे इस भवन में हरियाणा प्रभारी आदरणीय बी.के. हरिप्रसाद जी के साथ जाने का सौभाग्य मिला।

भवन में कार्यकर्ताओं के बैठने, मीटिंग्स और सभाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने आगे बताया कि:
भवन की दीवारों पर अंकित ऐतिहासिक बिंदुओं को लेकर बी.के. हरिप्रसाद जी ने मुझसे चर्चा की। यह संवाद कैमरे में भी कैद हुआ। उनके कार्यालय में हम सबकी उपस्थिति रही, और उनका आत्मीय व्यवहार आज भी वैसा ही है जैसा पहले था।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए वह सदैव मार्गदर्शक और संरक्षक के रूप में कार्य करते रहे हैं।
श्री मिश्रा ने इस अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि यह भवन कांग्रेस के संघर्ष और संकल्प का प्रतीक बने।
आगामी राष्ट्रीय बैठक की तैयारी
वरिष्ठ नेताओं ने जानकारी दी कि इसी नए कार्यालय में देशभर के जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।
बी.के. हरिप्रसाद की भूमिका

उल्लेखनीय है कि बी.के. हरिप्रसाद वर्तमान में हरियाणा राज्य के कांग्रेस चुनाव प्रभारी हैं। इससे पूर्व वे मध्य प्रदेश के प्रभारी भी रह चुके हैं और संगठनात्मक अनुभव के धनी माने जाते हैं।


