रीवा के रोमिल द्विवेदी ने UPSC में हासिल की 27वीं रैंक, IAS बनने का सपना किया साकार
रीवा जिले के आनंद नगर बोदाबाग निवासी श्री रोमिल द्विवेदी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 27वीं रैंक प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। यह उनका तीसरा प्रयास था और बचपन से IAS बनने का सपना संजोए रोमिल ने अपनी मेहनत और लगन से इसे साकार कर दिखाया।
रोमिल द्विवेदी, श्रीमती आशा द्विवेदी एवं श्री के. के. द्विवेदी (संयुक्त आयुक्त, सहकारिता विभाग, भोपाल) के सुपुत्र हैं। उनकी जन्मभूमि रीवा जिले का पुरौना ग्राम (तहसील जवा) है। प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 10वीं तक रीवा में हुई, फिर 12वीं की पढ़ाई भोपाल से की। इसके बाद उन्होंने मैनिट भोपाल से बीटेक और IIM इंदौर से एमबीए किया। शिक्षा पूर्ण करने के बाद वे विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत रहे।

UPSC में चयन से पहले रोमिल भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) में चयनित होकर उदयपुर में प्रशिक्षण ले रहे थे, लेकिन उन्होंने वहीं रुकने की बजाय IAS बनने का लक्ष्य बनाए रखा और तीसरे प्रयास में शानदार सफलता अर्जित की।
रोमिल के परिवार में शासकीय सेवा की गहरी परंपरा रही है। उनके चाचा श्री विनोद द्विवेदी एवं श्री प्रकाश द्विवेदी राज्य वित्त सेवा में अधिकारी हैं, वहीं बड़े भाई श्री राजित द्विवेदी वर्तमान में पन्ना में रेंजर के पद पर पदस्थ हैं।

अपनी सफलता पर रोमिल कहते हैं, अगर लक्ष्य निर्धारित हो, तो मंजिल तक पहुँचना आसान हो जाता है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे रीवा जिले में हर्ष और गौरव का वातावरण है। क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।


