रीवा।
रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) गौरव राजपूत ने पुलिस की छवि को जनसहभागिता और विश्वास से जोड़ने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। ‘जन चौपाल’ नामक इस अभियान के तहत अब पुलिस स्वयं जनता के बीच जाकर न केवल उनकी समस्याएं सुनेगी, बल्कि तत्काल आवश्यक कार्रवाई भी करेगी।

IG गौरव राजपूत का मानना है कि “जब जनता पुलिस के पास जाती है, तब वो मजबूरी होती है। लेकिन जब पुलिस खुद जनता के बीच पहुंचे, तो भरोसे की एक नई शुरुआत होती है। यही विश्वास अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुधार का आधार बनेगा
हर थाने में होगा जन चौपाल, FIR भी मौके पर

जन चौपाल के माध्यम से न केवल जन संवाद को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पुराने लंबित मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर वहीं जनता के समक्ष कार्रवाई भी की जाएगी।
नशा के खिलाफ अभियान, युवाओं को बचाने की कोशिश
IG ने बताया कि इस पहल का एक प्रमुख उद्देश्य नशे के कारोबार को खत्म करना और युवाओं को पुनर्वास की दिशा में प्रेरित करना है। गांवों में चौपाल के दौरान पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारियां जुटाकर नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करेगी। साथ ही नशा करने वाले युवाओं को काउंसलिंग और उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सफेदपोश और साइबर अपराधियों पर भी नजर

IG राजपूत ने बताया कि अब पुलिस उन सफेदपोश लोगों की पहचान भी कर रही है जो नशे के अवैध धंधे में लिप्त हैं। इसके अलावा जन चौपाल के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी शिकायतें भी सामने लाई जाएंगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रात की गश्त से 24% अपराधों में कमी
एक माह से संचालित रात्रिकालीन गश्त और चेकिंग के परिणामस्वरूप संभाग के 77 थाना क्षेत्रों में 24 फीसदी तक अपराध में कमी दर्ज की गई है। यह कार्यवाही शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक की जाती है, जिसकी निगरानी सीधे एएसपी स्तर पर की जा रही है।


