हनीमून पर मेघालय गए इंदौर के नव दम्पति में पति राजा की पत्नी ने कराई हत्या। पत्नी सोनम ने गाजीपुर में किया सरेंडर, तीन मध्य प्रदेश के आरोपियों गिरफ्तार, एक की तलाश जारी।
हनीमून में मेघालय गए इंदौर के नव दम्पति की हत्या उनकी पत्नी ने ही कराई थी। उसने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया है। वारदात में शामिल तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया गया है की हत्यारे मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। अभी एक आरोपी की तलाश जारी है। मेघालय के CM कोनराड सांगमा ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला की शिलॉन्ग के एक गाइड ने दावा किया था कि जिस दिन राजा और सोनम लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन अन्य युवक भी थे।


