6 माह में 15 हजार और घरों तक पहुंचेगा शुद्ध जल, 57 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
रीवा।
रीवा शहर की प्यास बुझाने के लिए अमृत 2 योजना ने रफ्तार पकड़ ली है। वर्तमान में 24 टंकियों से लगभग 42 हजार घरों को पेयजल मिल रहा है। आने वाले 6 महीनों में 12 नई टंकियों और 462 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये 15 हजार नए घरों तक शुद्ध जल पहुंचेगा, जिससे लगभग 57 हजार घरों को लाभ मिलेगा।
पूरी परियोजना फरवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद शहर की जल संकट की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।
अमृत 2 योजना की मुख्य बातें
कुल लागत – 162 करोड़ रुपये
निर्माणाधीन टंकियां – 12
कुल क्षमता – 18,700 किलोलीटर
पाइपलाइन – 462 किमी (जिसमें 3474 किमी क्लियर वॉटर पाइपलाइन)
समाप्ति समय-सीमा – फरवरी 2026
लाभान्वित घर – 15,000 नए घर
कुल लाभार्थी – लगभग 57,000 घर
यहां बन रही टंकियां
अनंतपुर – 1980 केएल
पचमठा – 850 केएल
आयुर्वेद कॉलेज – 2950 केएल
नीम चौराहा – 1550 केएल
खोभर – 2000 केएल
पद्मधर कॉलोनी – 1100 केएल
बाल न्यायालय – 2360 केएल
चिरहुला – 1650 केएल
आरटीओ ऑफिस – 1050 केएल
इंदिरा नगर – 780 केएल
धोबिया टंकी – 2000 केएल
हाउसिंग बोर्ड – 400 केएल
डॉ. सौरभ सोनवड़े, आयुक्त नगर निगम रीवा ने कहा

अमृत 2 योजना रीवा के लिए जल क्रांति साबित होगी। 12 टंकियों और सैकड़ों किलोमीटर पाइपलाइन का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। फरवरी 2026 तक जल संकट की समस्या समाप्त हो जाएगी।
गंदे पानी की समस्या भी होगी दूर
फिलहाल शहर के कई हिस्सों में गंदा पानी आने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान एजेंसियों द्वारा पुरानी पाइपलाइन डैमेज हो जाती है, जिससे नाली का पानी सप्लाई लाइन में घुस जाता है। मरम्मत के बाद स्थिति सामान्य हो जाती है।
अधिकारियों के अनुसार, कई इलाकों में नई पाइपलाइन बिछाने की भी आवश्यकता है, जिस पर कार्य जारी है।


