रीवा।
रीवा की राजनीति में इन दिनों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा लगाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही थी कि बीजेपी नहीं चाहती कि प्रतिमा लगे, लेकिन अब सांसद जनार्दन मिश्रा ने बयान देकर इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
बीजेपी भी चाहती है प्रतिमा लगे
सांसद जनार्दन मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी भी चाहती है कि श्रीनिवास तिवारी जी की प्रतिमा लगे। उन्होंने कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाया। मिश्रा ने कहा कि प्रतिमा के लिए उपयुक्त जगह की तलाश चल रही है और जैसे ही जगह मिलेगी, इसे स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सम्मानजनक कार्य को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द जगह का चयन करने की अपील की ताकि अनावश्यक विवाद को खत्म किया जा सके
सांसद के इस बयान से यह साफ हो गया है कि बीजेपी भी श्रीनिवास तिवारी का सम्मान करती है और प्रतिमा लगाने के पक्ष में है। यह बयान कांग्रेस के उन आरोपों का सीधा जवाब है, जिनमें वह बीजेपी को इस काम में बाधा डालने का आरोप लगा रही थी। अब देखना यह है कि क्या इस बयान के बाद यह विवाद खत्म होता है या नहीं।
श्रीनिवास तिवारी प्रतिमा विवाद क्या है?

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा लगाने को लेकर रीवा में विवाद चल रहा है। यह विवाद मुख्य रूप से प्रतिमा के स्थान को लेकर है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी प्रशासन प्रतिमा लगाने में जानबूझकर देरी कर रहा है और उपयुक्त जगह नहीं दे रहा। वहीं, बीजेपी का कहना है कि प्रतिमा के लिए सही जगह की तलाश की जा रही है, जो नियमों के अनुरूप हो।


