बस की सवारी से बाइक की सवारी सस्ती भी है।
रीवा।
किसी भी बस में किराया सूची चस्पा नहीं है। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से बस संचालक सरेआम किराए को लेकर मनमानी का परिचय दे रहे हैं। शासन का आदेश है कि हर बसों में किराया सूची चस्पा की जानी चाहिए ताकि सफर करने वाले यात्रियों को यह पता रहे कि उन्हे किस मार्ग में कितना किराया देना है। इसके अलावा बस के आगे के शीशे में बस का परमिट और बस रवाना होने का समय भी लिखा होना चाहिए। लेकिन ऐसा नही है।
एक रुपये पच्चीस पैसे प्रति किमी निर्धारित है किराया
मध्यप्रदेश राजपत्र 2021 में किराए का निर्धारण किया गया था। लेकिन जैसे ही डीजल के रेट बढ़ते हैं बस मालिक अपना किराया खुद निधारित कर लेते है।
इस तरह की वसूली
रीवा से सतना की दूरी 52 किमी बताई जाती है जिसका किराया 65 रुयए होता है जबकि 80 रुपये लिया जा रहा है। इसी तरह रीवा से सीधी की दूरी 78 किमी है जिसका किराया 98 रुपये होता है जबकि 120 रूपए लिये जाते हैं। रीवा से सिंगरौली की दूरी 175 किमी है जिसका किराया 219 रुपए होता है लेकिन लिया जा रहा है 250 रुपए। रीवा से सिरमौर की दूरी 38 किमी है जिसका किराया 48 रुपये होता है लेकिन 60 रुपये लिया जा रहा है।
रीवा से मउगंज की दूरी 65 किमी है जिसका किराया 81 रुपये होता है मगर 100 रुपये लिया जा रहा है। कुल मिलाकर दस से बीस रुपए की अधिक वसूली हर मार्गो में चल रही है लेकिन कोई देखने सुनने वाला नही है।
हांथ स्टेरिंग और कान में मोबाइल
आजकल बसों की जितनी भी दुर्घटनाएं हो रही हैं उनमें देखने में आया है कि बस तेज गति में थी और चालक मोबाइल में बात कर रहा था। इसके लिये भी कोई जांच परिवहन विभाग नही करता।
इसलिए कर रहे बाइक की सवारी
अगर आपको सतना जाना है तो रीवा से सतना जाने आने में 200 रुपए पेट्रोल में खर्च होगें। किराया भी आपको आना जाना में 160 रुपए देने होंगेे। इसके अलावा और कहीं जाना होगा तो आटो के भी 25 से 50 रुपए खर्च हो जायेगें। तब भी आपको बाइक की सवारी सस्ती और सुविधाजनक होगी। लेकिन अगर आप दो लोग इसी बाइक में सतना के लिये सफर करेंगें तो आपको और भी कम खर्च लगेगा। इसी में आप नियमों को दरकिनार कर तीन लोग सवारी कर लिये तब तो आपके 200 रुपए के पेट्रोल में आपस में बांट लिया तो रीवा से सतना का सफर एक व्यक्ति का 70 रुपए का हो गया।

इसी तरह से अन्य मार्गो का भी हिसाब लगाया जा सकता है। किराया बचाने के लिये ही तो लोग 100 से 150 किमी तक का सफर बाइक में कर रहे हैं।


