साइकिल से तय की करीब 80 किलोमीटर की दूरी, रास्ता भटकने पर मिला पुलिस को।
रीवा।
थाना सोहागी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगतिरा कलां में रविवार रात एक 12 वर्षीय बालक साइकिल से अकेला घूमता हुआ मिला। पूछताछ में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से नाराज होकर साइकिल से रीवा आ पहुंचा था।
बालक ने बताया कि परिजनों की डांट से नाराज होकर वह ग्राम जोकनई थाना कौंधियारा (प्रयागराज) से साइकिल से निकला था, लेकिन रास्ता भटक गया और रीवा ज़िले के गंगतिरा कलां गांव तक आ पहुंचा।
डायल-112 को मिली सूचना, तुरंत पहुँची पुलिस
दिनांक 14 सितंबर 2025 की रात 10 बजे, राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्चा गंगतिरा कलां के पास अकेला भटक रहा है और उसे पुलिस सहायता की जरूरत है।
सूचना मिलते ही डायल-112 वाहन को तत्काल रवाना किया गया। मौके पर पहुँची टीम – आरक्षक अमित सिंह और पायलट राकेश दाहिया – ने बच्चे को संरक्षण में लिया और सोहागी थाने लेकर पहुंचे।
प्रयागराज के कौंधियारा थाने से निकला था बालक
बच्चे ने पूछताछ में अपना नाम सनी यादव, पिता प्रमोद यादव, निवासी ग्राम जोकनई, थाना कौंधियारा (प्रयागराज) बताया।
इसके बाद डायल-112 की टीम ने तुरंत प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया और कौंधियारा थाना को बालक के बारे में जानकारी दी।
परिजनों को बुलाकर किया सुपुर्द
बालक के परिवार से संपर्क कर उन्हें थाना सोहागी बुलाया गया। पहचान व सत्यापन के बाद बच्चे को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इंसानियत और सतर्कता का उदाहरण
डायल-112 की सतर्कता, संवेदनशीलता और उत्तर प्रदेश पुलिस से बेहतरीन समन्वय के चलते एक मासूम को सुरक्षित घर वापस लौटाया जा सका, जिससे संभावित खतरे को टाल दिया गया।


