इंदौर में दर्दनाक हादसा: दंपती और दो बच्चों की मौत
इंदौर।
इंदौर-उज्जैन रोड पर एक निजी ट्रेवल्स बस ने बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में माता-पिता और एक बेटे की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दूसरा बेटा अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान दम तोड़ गया।
माहू के एडिशनल पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने बताया कि बस शुक्ला ब्रदर्स के नाम से पंजीकृत है और यह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के कार्यालय से संचालित होती है। हादसे के वक्त बस का ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, जिससे उसकी लापरवाही के कारण बस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए और आग लगाने की भी कोशिश की।
एडिशनल एसपी द्विवेदी ने कहा कि हादसे का मुख्य कारण बस की तेज गति और सड़क के एक तरफ बंद होने के कारण सीमित मार्ग था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चालक व सहायक की तलाश जारी है।
यह दर्दनाक हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा गया है।


