स्व. सुरेश दत्त पाण्डेय एवं स्व. संध्या पांडेय की पुण्य स्मृति में विगत 20 वर्षों से निरंतर संचालित हो रही है सेवा, मातृशक्ति ने किया सुंदरकाण्ड पाठ

रीवा।
श्री सूर्यमुखी कपि संकट मोचन मंदिर प्रांगण में, परंपरानुसार इस वर्ष भी भीषण गर्मी के मद्देनज़र आम जनमानस के लिए निःशुल्क प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया गया। यह पुण्य कार्य स्व. सुरेश दत्त पाण्डेय एवं स्व. संध्या पांडेय की पुण्य स्मृति में किया गया, जो कि पिछले 20 वर्षों से निरंतर रूप से चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत मातृशक्ति द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ के साथ हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके पश्चात निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी की मौसी शांति देवी पांडेय, वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद अर्चना पांडेय, एवं पूर्व पार्षद एडवोकेट शिवदत्त पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर पार्षद अर्चना शिवदत्त पांडेय ने कहा, भीषण गर्मी में प्यासों को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं। शीतल जल गर्मी में अमृत समान है। यही भावना लेकर हम सभी निरंतर इस सेवा कार्य से जुड़े हैं।

पूर्व पार्षद शिवदत्त पांडेय इस सेवा को विगत दो दशकों से बिना रुके चला रहे हैं। वे एक जमीनी एवं राष्ट्रवादी नेता होने के साथ-साथ प्रकृति प्रेमी भी हैं। वृक्षारोपण के प्रति उनके समर्पण ने इस दिशा में एक सशक्त मुहिम का रूप ले लिया है।
समाजसेवा का संगम बना मंदिर परिसर
इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी एवं मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव, वार्ड क्र. 19 के पार्षद समीर शुक्ला, वार्ड क्र. 18 के पार्षद अम्बुज रजक, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी मनोज गौतम, आकाशवाणी उद्घोषक साकेत श्रीवास्तव, राज कुमार होतवानी, सविता गौतम, कुसुम सिंह, माधुरी सिंह, मधु सिंह, रमा दुबे, निशा पांडेय, ज्योत्सना श्रीवास्तव, हिमांशी श्रीवास्तव, अखिलेश पांडेय, पं. संजय मिश्रा, संविदाकार अमर दत्त पाण्डेय, आचार्य राघवेन्द्र द्विवेदी एवं एडवोकेट सतीश आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्री सूर्यमुखी कपि संकट मोचन मंदिर द्वारा संचालित यह पहल ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की भावना का सच्चा उदाहरण है।


