रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार को रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया।
प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो जैसे ही सोहागी घाटी के पास पहुंचा, उसी समय सीमेंट पिलरों से भरा एक भारी-भरकम ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया।

इस हृदयविदारक घटना में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया और दो अन्य ने इलाज के दौरान जान गंवा दी। मृतकों में चार मासूम बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे, जो मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र के निवासी थे और प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। ट्रक भी प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा था। ओवरटेक की कोशिश में ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सीधे ऑटो के ऊपर जा गिरा।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि हादसे के कारण सोहागी घाट से लेकर टोल प्लाजा तक लगभग तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद क्लियर कराया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत एवं सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।


