भोपाल।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश से “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने इसे प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर और चुनौती बताते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अभियान को पूर्ण समर्पण से सफल बनाने की अपील की है।
20,000 से अधिक स्वास्थ्य शिविर
राज्यभर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 20,000 से अधिक शिविर लगाए जाएंगे, जहाँ महिलाओं और किशोरियों को नि:शुल्क जांच, उपचार व परामर्श मिलेगा।
प्रमुख उद्देश्य
- मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
- गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच
- किशोरियों में एनीमिया की स्क्रीनिंग व उपचार
- मासिक धर्म स्वच्छता व पोषण पर जागरूकता
- टीकाकरण में छूटे बच्चों की पहचान और कवर
- रोगों की स्क्रीनिंग
- गैर-संचारी रोग: उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्तन/गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, एनीमिया, सिकल सेल
- संचारी रोग: क्षय रोग, कुष्ठ रोग
- अन्य मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र, दंत व श्रवण संबंधी समस्याएँ
सहभागिता की अपील
उप मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि आशा, ANM व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करें।
उत्कृष्ट कार्य पर होगा सम्मान
अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 जिले, 5 विकासखंड, 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर व 10 गैर-सरकारी संगठनों को सम्मानित किया जाएगा।


