पत्रकारों को रेल यात्रा रियायत बहाली के लिए राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने उठाई आवाज
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पत्रकारों की पुरानी सुविधा पुन शुरू करने की मांग
नई दिल्ली/भोपाल।
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने पत्रकारों को रेलवे टिकट में मिलने वाली 50% रियायत को पुनः बहाल किए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना काल में बंद की गई यह सुविधा देश भर के पत्रकारों के लिए दोबारा शुरू की जाए।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा कई रियायती श्रेणियों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। इनमें मीडिया कर्मियों को दी जा रही रेल यात्रा में किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट भी शामिल थी। तब से लेकर अब तक यह सुविधा बहाल नहीं की गई है, जिससे देशभर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को यात्रा में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद साधना सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि
पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियों की जानकारी जनता तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। उन्हें कई बार दूरदराज के क्षेत्रों में रिपोर्टिंग के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में यह रियायत उनके कार्य में सहूलियत देती है।
उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों को यह रियायत न केवल आर्थिक सहायता देती है, बल्कि यह सरकार द्वारा उनके कार्य की महत्ता को दिए गए सम्मान का भी प्रतीक है।
साधना सिंह के इस पहल को पत्रकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सराहनीय कदम बताया गया है। उनका मानना है कि इस मांग से हजारों मीडियाकर्मियों को राहत मिलेगी और यह सरकार तथा पत्रकारों के बीच सहयोग की भावना को और मजबूत करेगा।


