इंदौर।
इंदौर में इस बार विजयादशमी के अवसर पर एक अनोखा आयोजन किया जाएगा। परंपरागत रावण दहन के बजाय, शूर्पणखा और उसकी सेना के पुतलों का दहन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर को दम्हा लक्ष्मी नगर मेला ग्राउंड में होगा। इसके पहले पूरे शहर में ढोल-नगाड़ों के साथ शूर्पणखा और उसकी सेना के पुतलों का जुलूस निकाला जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी पत्नी सोनम और मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के पोस्टर। इन महिलाओं को शूर्पणखा की सेना का हिस्सा माना जाएगा। आयोजन का उद्देश्य उन महिलाओं को सामाजिक और कानूनी दृष्टि से आलोचना का निशाना बनाना है, जिनके कारण पुरुष पीड़ित हुए हैं।
‘पौरुष’ नामक संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजा रघुवंशी मर्डर केस के पीड़ित परिवार और रघुवंशी समाज के लोग भी शामिल होंगे। संस्था का कहना है कि समाज में अक्सर महिलाओं के अपराधों का दंड पुरुषों को भुगतना पड़ता है, और आज के कानूनी तंत्र में पुरुषों के अधिकारों की अनदेखी हो रही है।
इंदौर में हालिया हत्याकांड जो इस आयोजन की वजह बने
राजा रघुवंशी हत्याकांड:
मई 2024 में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी सोनम ने ही हत्या कराई। हत्या की योजना पहले से सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड और साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। घटना शिलॉन्ग में हुई, जहां राजा को मार कर नाले में फेंक दिया गया।

देवास का प्रवीण पटेल मर्डर केस:
प्रवीण पटेल 19 अक्टूबर 2024 को घर से लापता हुआ था। बाद में उसका कंकाल नाले में मिला। परिवार ने हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर लगाया है, हालांकि पुलिस इसे हादसा बता रही है।

मेरठ हत्याकांड:
मार्च 2025 में मेरठ के पूर्व नौसेना अधिकारी सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को बाथरूम में काट-छांट कर प्लास्टिक ड्रम में छुपाया गया था।

यह आयोजन और उसके पीछे के मामले सामाजिक और कानूनी मुद्दों पर बहस छेड़ने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर पुरुषों के अधिकारों और उनके प्रति महिलाओं के अपराधों के दृष्टिकोण पर।


