पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र मिश्रा बने संगठनात्मक सृजन अभियान के प्रेक्षक, बरनाला (पंजाब) में संभाला दायित्व
पंजाब।
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र मिश्रा को पार्टी नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक सृजन अभियान के अंतर्गत पंजाब प्रदेश के बरनाला ज़िले का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। यह दायित्व उन्हें राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन में सौंपा गया है।
श्री मिश्रा ने बताया कि जैसा कि आप सभी अवगत हैं, संगठन सृजन अभियान की शुरुआत पहले गुजरात, फिर हरियाणा, इसके पश्चात मध्यप्रदेश, और अब पंजाब प्रांत में की गई है। इस क्रम में मुझे बरनाला ज़िले में संगठन सृजन की प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने अशोक जी सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सुझाव एवं सहयोग से यह कार्य और अधिक प्रभावशाली बन रहा है। साथ ही उन्होंने अपने स्वागत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनमें विशेष रूप से बरनाला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक श्री काल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लावा जी,पार्टी द्वारा भेजे गए प्रदेश प्रतिनिधि अरुण भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के समस्त पदाधिकारीगण एवं रायशुमारी हेतु उपस्थित समस्त सम्माननीय अतिथिगण शामिल रहे।

श्री मिश्रा ने कहा कि यह अभियान केवल संगठन का पुनर्गठन नहीं, बल्कि जमीनी कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊर्जा देने का एक सशक्त माध्यम है। पार्टी की विचारधारा को हर गांव, हर घर तक पहुँचाना ही हमारा संकल्प है। अंत में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर संगठन को और अधिक मजबूत करें, ताकि कांग्रेस की नीतियां और दृष्टि जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।


