युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र प्रेम की भावना जगाते हैं खेल- कबीर मिश्रा
रीवा 16 अक्टूबर।
सेमरिया विधानसभा अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव चारों मंडल बांकुईया शाहपुर सेमरिया मनकहरी में कब्बड्डी वालीबाल खोखो गिप्पी रस्साकसी दौड़ का आयोजन किया गया सांसद खेल प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खेलों के विकास के लिए अनेक कदम उठाए हैं। ‘खेलो इंडिया’ जैसे अभियानों के माध्यम से देश में खेलों का नया स्वर्णिम युग शुरू हुआ है। मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा को साकार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
युवाओं को जोड़ने का काम कर रहा खेल महोत्सव
भाजपा के युवा नेता कबीर मिश्रा ने कहा कि खेल युवा पीढ़ी में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करते हैं। सांसद खेल महोत्सव न सिर्फ प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराता है, बल्कि ग्रामीण और शहरी युवाओं को जोड़ने का भी कार्य कर रहा है। समाज को स्वस्थ बनाने और बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। इस अवसर परमंडल अध्यक्ष शेषमणि पाण्डे दीपक सिंह अरुणेंद्र त्रिपाठी उत्कर्ष पटेल सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रशानिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे


