आगर मालवा, मध्य प्रदेश।
राज्य में नशीले पदार्थों के बढ़ते जाल के बीच एक नया मामला सामने आया है जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। आगर मालवा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स और उनसे जुड़े केमिकल एवं उपकरण बरामद किए हैं। इस मामले में एक ऐसे व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है जो खुद को सत्ताधारी पार्टी का “करीबी” बताता है।
स्थानीय लोगों और कुछ वायरल वीडियो के अनुसार, आरोपी राहुल आंजना क्षेत्र में अपनी राजनीतिक पहुंच का प्रभाव दिखाकर काम करता था। आरोप है कि वह खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की गई है कि आरोपी का किसी राजनीतिक दल से औपचारिक संबंध है।
पहले भी उठ चुके हैं ऐसे सवाल
यह कोई पहला मौका नहीं है जब राज्य में किसी राजनीतिक हस्ती के नाम पर नशे के कारोबार से जुड़ी खबर सामने आई हो। कुछ समय पहले एक अन्य मामला भी सामने आया था जिसमें एक फैक्टरी से भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई थी और आरोप एक अन्य बीजेपी नेता हरिश आंजना पर लगे थे। उस केस में भी विपक्ष ने सरकार पर “संरक्षण” देने का आरोप लगाया था।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
घटना के बाद से विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर “#ड्रग्स_कनेक्शन” और “#बीजेपी_का_नेता” जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि “सरकार युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रही है और अपराधियों को संरक्षण दे रही है।”
सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं ने इन आरोपों को “राजनीतिक षड्यंत्र” करार दिया है।
जांच जारी, जवाबदेही की माँग
पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है। ज़रूरत इस बात की है कि चाहे आरोपी का कोई भी राजनीतिक या सामाजिक रसूख क्यों न हो, निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने लाई जाए।


