देशभक्ति और जनसेवा ही वर्दी की असली पहचान, पुलिस का नया चेहरा: DIG राकेश सिंह का छिंदवाड़ा में पदभार
भोपाल/छिंदवाड़ा।
अपने नाम की तरह ही तेजस्वी और शांत स्वभाव वाले आईपीएस अधिकारी राकेश सिंह ने छिंदवाड़ा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। पदभार संभालते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दीं: अच्छी पुलिसिंग, जनता का विश्वास और नशा मुक्त छिंदवाड़ा मेरा सपना है।
DIG राकेश सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा में पुलिस को जनता का मित्र बनना होगा। उनका लक्ष्य ऐसा माहौल बनाना है, जहाँ लोग बिना झिझक पुलिस से संपर्क कर सकें और हर जानकारी साझा कर सकें। उन्होंने साफ कहा, देशभक्ति और जनसेवा ही वर्दी का असली सम्मान है।
जनता का भरोसा, अपराधियों का खौफ
DIG राकेश सिंह की कार्यशैली हमेशा से जनता-हितैषी और अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ वाली रही है। रीवा में पुलिस अधीक्षक रहते हुए उन्होंने नशा माफिया की कमर तोड़ दी थी। कोरोना जैसी मुश्किल घड़ी में भी उन्होंने नशा विरोधी अभियान चलाकर मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। उनका मानना है कि पुलिस को सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि समाज को बेहतर बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
छिंदवाड़ा के लिए नया विजन

छिंदवाड़ा में DIG राकेश सिंह की नियुक्ति से लोगों में एक नई उम्मीद जगी है। उन्होंने अपने मिशन के बारे में बताते हुए कहा।
युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएँगे।
पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद और विश्वास बढ़ाया जाएगा।
संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस को सेवाभावी, जवाबदेह और जनता के लिए सुलभ बनाया जाएगा।
यह विजन दर्शाता है कि सही नेतृत्व हो तो व्यवस्था में बदलाव संभव है। DIG राकेश सिंह का मानना है कि छिंदवाड़ा की जनता पुलिस को अपना साथी माने और अपराध और नशे के खिलाफ मिलकर खड़ी हो।
जनता से अपील
अपने छिंदवाड़ा को नशा मुक्त बनाने के इस मिशन में हमारा साथ दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना बिना किसी डर के पुलिस को दें। आपकी पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।


