इंदौर, मध्यप्रदेश | 19 सितंबर 2025
इंदौर शहर में अपनी अलग अंदाज में ट्रैफिक संभालने के लिए चर्चित डांसिंग कॉप रणजीत सिंह एक नए विवाद में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर एक युवती द्वारा लगाए गए फ्लर्टिंग के आरोपों के बाद, इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रणजीत को लाइन अटैच कर दिया है।
जहाँ उन्हें पुलिस ने लाइन अटैच कर दिया, वहीं अब उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर भी खबर सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, दोपहर में रणजीत सिंह को सीने में दर्द (Chest Pain) की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
आरोप: इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप मैसेज
मामले की शुरुआत एक इंस्टाग्राम वीडियो से हुई, जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी रणजीत सिंह ने उसे मैसेज कर दोस्ती करने और इंदौर बुलाने की बात कही। युवती का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग की साख पर भी सवाल उठे।
रणजीत सिंह की सफाई: “मैसेज पहले उसी ने किए”
विवाद बढ़ने पर रणजीत सिंह ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा:
“वह युवती खुद मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर वीडियो बनाने की बात कर रही थी। कई चैट्स उसने डिलीट कर दिए हैं। अब जो कुछ मैसेज बचा है, उसी के आधार पर मेरे खिलाफ आरोप लगा रही है।”
रणजीत का दावा है कि युवती का इरादा शुरू से ही गलत था, और अब वह झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना चाह रही है।
पुलिस का एक्शन: सख्ती से लिया गया मामला
इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और रणजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया। पुलिस विभाग की ओर से फिलहाल कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।
कौन हैं डांसिंग कॉप रणजीत सिंह?
रणजीत सिंह इंदौर ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हैं और अपने डांसिंग स्टाइल में ट्रैफिक कंट्रोल करने के अंदाज़ के लिए देशभर में पहचाने जाते हैं। वे हाईकोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक संभालते नजर आते थे और सोशल मीडिया पर उनके कई डांसिंग वीडियो वायरल हो चुके हैं। कई टीवी शो और रियलिटी कार्यक्रमों में भी वे नजर आ चुके हैं।
क्या अब छवि पर लगेगा दाग?
अब सवाल ये उठता है कि क्या रणजीत सिंह की लोकप्रियता और पहचान इस एक विवाद से प्रभावित होगी? पुलिस विभाग की जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि दोषी कौन है — रणजीत या युवती?
वायरल हुए आरोप कितनी तेजी से किसी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जहां एक ओर डांसिंग कॉप जैसे कर्मठ अधिकारी को आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई यह दिखाती है कि किसी भी स्तर पर अनुशासन से समझौता नहीं किया जाएगा।


