रीवा।
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाए रखने और बिगड़े हुए हैण्डपंपों के त्वरित सुधार के लिए लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचई) ने सहायक यंत्री और निर्माण एजेंसियों को तैनात किया है। कार्यपालन यंत्री संजय पाण्डेय (मो. 9425186878) ने बताया कि ग्रामीणजन सहायक यंत्री, उपयंत्री या निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को फोन कर जानकारी दे सकते हैं।
तीन दिन में नहीं हुआ सुधार तो करें शिकायत
यदि किसी हैण्डपंप की मरम्मत तीन दिनों में नहीं होती, तो ग्रामीण संबंधित विकासखण्ड के प्रभारी सहायक यंत्री को सूचित कर सकते हैं।
सात दिन में सुधार नहीं हुआ तो लगेगा जुर्माना
अगर सात दिन के अंदर हैण्डपंप की मरम्मत नहीं होती तो संबंधित निर्माण एजेंसी पर ₹200 प्रतिदिन का जुर्माना लगाया जाएगा।
विभिन्न विकासखण्डों में तैनात एजेंसियां और अधिकारी
विकासखण्ड रीवा
- निर्माण एजेंसी – मेसर्स रामकिंकर त्रिवेदी (मो. 9993899193)
- सहायक यंत्री – अतुल तिवारी (मो. 8225858790)
- उपयंत्री – रूचि तिवारी (मो. 8429626580), प्राची सिंह (मो. 9009833231)
विकासखण्ड गंगेव
- निर्माण एजेंसी – आशीष कुमार मिश्रा (मो. 7987947495)
- सहायक यंत्री – अतुल तिवारी (मो. 8225858790)
- उपयंत्री – उपेन्द्र द्विवेदी (मो. 9893870310)
विकासखण्ड सिरमौर
- निर्माण एजेंसी – मेसर्स शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन (मो. 9691691670)
- सहायक यंत्री – सुधांशु शर्मा (मो. 6264370138)
- उपयंत्री – कृष्णा अग्रवाल (मो. 8817022531)
विकासखण्ड जवा
- निर्माण एजेंसी – मेसर्स शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन (मो. 9691691670)
- सहायक यंत्री – सुधांशु शर्मा (मो. 6264370138)
- उपयंत्री – नितिन वर्मा (मो. 9644695971), पवन प्रजापति (मो. 9200348406)
विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान
- निर्माण एजेंसी – मेसर्स लक्ष्मेन्द्र प्रसाद शुक्ला
- सहायक यंत्री – अतुल तिवारी (मो. 8225858790)
- उपयंत्री – चारू द्विवेदी (मो. 8839291789), आयुष नागर (मो. 8770698955)
विकासखण्ड त्योंथर
- निर्माण एजेंसी – मेसर्स इंटरनेशनल स्पेश सिक्योरिटी फोर्स (मो. 9752291747)
- सहायक यंत्री – एपी तिवारी (मो. 9589135484)
- उपयंत्री – अंकित पाण्डेय (मो. 8269385027)
विभाग द्वारा ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि हैण्डपंप खराब होने की स्थिति में तुरंत सूचना दें, ताकि जल आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे।


