जल जीवन मिशन योजना पुरास, समूचे गांव को पानी देने का दावा 70 फीसदी आबादी प्यासी
रीवा।
जल जीवन मिशन योजना की हकीकत जाननी हो तो फील्ड पर जाएं तो पता चलता है कि विभाग और ठेकेदारों की मिली भगत से कितना भष्टाचार हुआ है। गांव में घरों तक पानी नही पहुंचा और विभाग समूचे गांव को पानी देने का दावा कर वाहवाही लूट ली।
जनपद पंचायत रीवा का गांव पुरास है। जिसकी दूरी रीवा से 15 किमी के आसपास है। इस गांव में एकल ग्राम नल जल योजना संचालित है। वर्ष 2021 में इस योजना का शुभारंभ किया गया। गांव के लोगों को पानी वर्ष 2023 से दिया जाना बताया गया। एक तिहाई घरों में भी पानी घर घर नल से नही पहुंच पा रहा है।
गांव वालों ने बताया कि पुरास ग्राम पंचायत में पुरास सहित भीटी गांव आता है। लेकिन पुरास में नल जल योजना संचालित है। लेकिन पानी उन लोगों को मिलता है जिनके घरों की दूरी टंकी से 700 से 800 मीटर के पास है। इसके आगे पानी नही जाता।
साढे तीन हजार की आबादी
पुरास गांव की आबादी 3500 के आसपास है और 400 घर बने हुए है।
पुरास गांव में कुछ ऐसे पॉवर वाले मिले जिनने सड़क से 100 मीटर की दूरी तक पाइप डलवाकर कनेक्शन ले लिया। लेकिन पानी प्राप्त नही कर पा रहे हैं। बताया जाता है कि इस टंकी से 4 इंच की पाइप डाली गई है जिससे पानी अंतिम छोर तक मुश्किल है। गांव के रमेश तिवारी, नरेश तिवारी, जयपाल तिवारी, लवकुश तिवारी,मनोज तिवारी,आदित्य तिवारी,सूर्यकांत तिवारी ने बताया कि गांव में पानी का भारी संकट है लोग अपना खुद का बोर कराने के लिए मजबूर है।
चौरसिया और हरिजन ब्रस्ती तक नही पहुंचा पानी
गांव वालों ने बताया कि चौरसिया और हरिजन बस्ती जहां पर सैकड़ों लोग रहते हैं वहां पानी नही पहुंच पा रहा है। इसी तरह से पतौता और महसांव गांव में यह योजना पूरी तरह से फलाप हो चुकी है। पुरास ग्राम पंचायत द्वारा इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है।


